Pages

Friday, March 4, 2011

नदी और वसंत

नदी के भीतर 
खुशी का  गाँव बस जाता है 
जब वसंत में बहती है वो ,
बेसुध हवा भटकती है 
बंजारन गंध लिए 
नदी में घुलती है जब 
वो मधुमय गंध 
नदी भी समूची 
बंजारन हो जाती है ,
फूलों को देखने के बाद भी 
बचा रहता है 
बहुत कुछ देखने जैसा 
अनकहा ;अकथ अभिप्राय 
उनमन नदी नहाती है 
सौंदर्य के वे अनगिन पल 
और उस अकथ की 
सारी अंतर्कथा, 
सभ्यता की चौखटों से दूर 
तितलियाँ अलमस्त उड़ती हैं 
यहाँ से वहाँ पराग लिए 
अपनी स्निग्ध लहरों में 
धुन बांध बहती है नदी 
सरगम नदी ! 

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails